अमरोहा, नवम्बर 9 -- ओवररेट शराब बेचने पर ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। मामला शुक्रवार की रात का बताया जा रहा है। ग्राहकों ने अपने बयानों की वीडियो भी वायरल की है। पौवे पर प्रिंट 75 रुपये होने पर सेल्समैन पर पांच रुपये मंहगा बेचा जा रहा है। मामला चौपला स्थित शराब की दुकान का बताया जा रहा है। हंगामा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां जमा कई और लोगों ने भी सेल्समैन पर ओवररेट में शराब बेचने का आरोप लगाया है। वहीं आबकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने मामला संज्ञान में नहीं होने तथा शिकायत मिलने पर जांचकर कार्रवाई करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...