बदायूं, अक्टूबर 22 -- अलापुर, संवाददाता। शराब की ओवररेट बिक्री को लेकर रविवार की रात बड़ा विवाद हो गया। बीयर खरीदने पहुंचे युवक को ठेके के सेल्समैन ने परिजनों के साथ मिलकर बुरी तरह पीट दिया। घटना में युवक को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर निवासी रोहित श्रीवास्तव पुत्र संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि वह 19 अक्टूबर की रात करीब साढ़े दस बजे घर लौट रहा था, तभी उसने देखा कि शराब की दुकान अब भी खुली हुई है। उसने बीयर की दो बोतलें खरीदने के लिए दुकान पर पहुंचकर सेल्समैन से कहा। इस पर ठेके पर मौजूद सेल्समैन बीरू राही और कुणाल राही ने कहा कि अब दुकान बंद हो चुकी है, अगर बीयर चाहिए तो ओवररेट यानी अधिक पैसे देने होंगे। रोहित ने इसका विरोध किया और शराब ठेके के मैनेजर को फोन लगाया, ले...