संभल, अगस्त 9 -- किसानों से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचने के आरोप में किसान खाद भंडार केंद्र, कैला देवी की प्रोपराइटर और संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई किसानों की शिकायत पर सोमवार को हुई छापेमारी के बाद की गई। जानकारी के अनुसार, कैला देवी थाना क्षेत्र स्थित किसान खाद भंडार पर बीते सोमवार को 600 प्रति कट्टा यूरिया के साथ अनिवार्य रूप से जिंक खरीदने का दबाव बनाया जा रहा था। इसपर कुछ किसानों ने विरोध जताया और मौके पर हंगामा करते हुए जिलाधिकारी को फोन पर शिकायत की। शिकायत के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला कृषि अधिकारी विजय कुमार एवं नायब तहसीलदार अरविंद कुमार की संयुक्त टीम ने खाद भंडार केंद्र पर छापा मारा। जांच में किसानों की शिकायत सही पाई गई। टीम को दुकान में अवैध रूप से रखी गई जिंक एवं अन्य कृषि रसायन भी मिले, जि...