कुशीनगर, जुलाई 23 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में खाद को लेकर मारामारी के बीच सहकारी समितियों के सचिवों पर सहायक आयुक्त सहकारिता ने कार्रवाइयां शुरू कर दी हैं। ओवररेटिंग की शिकायत पर जांच के बाद परेवाटार समिति के सचिव को हटा दिया है। उनकी जगह चिरगोड़ा समिति के सचिव को परवरपार का भी कार्यभार सौंपा गया है। उन पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। एक-एक किसान को दो बोरी से अधिक खाद देने की शिकायत पर 5 सचिवों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक नीरज कुमार गोंड ने बताया कि 20 जुलाई को सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि परेवाटार के सचिव सुरेश मल्ल, किसानों को खाद के साथ लिक्विड खाद की शीशी भी 330 रूपये में दे रहे हैं। एडीओ सहकारिता हाटा से जांच करायी गयी तो पता चला कि वह लिक्विड यूरिया की बोतल की सील तोड़ कर इसे...