फतेहपुर, नवम्बर 8 -- विजयीपुर। डीएपी की किल्लत पर अवसर तलाश ओवररेंटिंग करने वाले निजी दुकानदारों पर कृषि विभाग ने नजरें टेढ़ी कर ली है। दो दिन पूर्व नरैनी कस्बे में निजी दुकान में ओवररेटिंग को लेकर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कृषि विभाग की टीम ने जांच की। शनिवार को जांच रिपोर्ट में दुकानदार ओवररेंटिंग में दोषी पाए गए है। जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने दो निजी दुकानों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया। वहीं थोंक व फुटकर खाद विक्रेताओं को लिखापढ़ी कर नियमत: तय दर में खाद बिक्री करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि दो दिन पूर्व हसवां ब्लॉक के नरैनी कस्बा स्थित एक खाद की दुकान का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दुकानदार किसानों से डीएपी के दाम 18 सौ रुपये बोरी बता रहा है। शुक्रवार को जांच टीम ने नरैनी पहुंच कर दुकान की जांच करते हुए अभिलेखों को खंगाल...