अमरोहा, मई 16 -- ओवररेटिंग का विरोध करने पर शराब की दुकान के सेल्समैन ने साथियों संग मिलकर युवक पर हमला कर दिया। सिर पर ताला मारने से युवक लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद की जांच-पड़ताल की, घायल युवक को मेडिकल व उपचार के लिए शहर सीएचसी भेज दिया। मामले में आरोपी सेल्समैन समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में नौगावां सादात रोड पर चूना भट्टी के पास संचालित एक शराब की दुकान की है। शहर के मोहल्ला कुरैशी का रहने वाला शुएब गुरुवार रात करीब 11 बजे बियर लेने के लिए यहां पहुंचा था। आरोप है कि बियर की बोतल पर 140 रुपये एमआरपी लिखी हुई थी लेकिन सेल्समैन जबरन ग्राहकों से 150 रुपये वसूल कर रहा था। शुएब ने जब ओवररेटिंग का विरोध किया तो सेल्समैन ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, ...