मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- ड्रमंडगंज। हलिया ब्लाक के एडीओ (एजी) नरेंद्र कानापुरिया ने निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर डीएपी बेचने पर क्षेत्र के नैड़ी कठारी गांव स्थित खुशबू खाद भंडार को सील कर दिए। वह गुरुवार दोपहर किसान बनकर डीएपी खरीदने दुकान पर पहुंचे थे। दुकानदार ने किसान समझ एडीओ एजी नरेंद्र कानापुरिया से 1350 रुपये की बजाय 1450 रुपये मांगा। उन्होंने जब अपना परिचय दिया तब दुकानदार की हवा खराब हो गई। एडीओ एजी ने दुकान को सील कर लाइसेंस निलंबित करने के लिए जिला कृषि अधिकारी को संस्तुति भेज दी है। मोहम्मद असलम की नैड़ीकठारी गांव में उर्वरक की दुकान है। क्षेत्र के किसानों ने निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर डीएपी और यूरिया बेचने की शिकायत की थी। हलिया ब्लाक के एडीओ एजी गुरुवार को दोपहर दुकान पर खाद खरीदने के लिए पहुंचे तो दुकानदार ने उनसे भ...