महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल सीमा से कुछ ही दूरी पर स्थित खाद की दुकानों पर लगातार खाद की तस्करी व ओवररेटिंग की शिकायत पर एसडीएम ने कार्रवाई तेज कर दी है। एसडीएम नवीन प्रसाद नौतनवा थाना क्षेत्र के सोनपिपरी में स्थित यादव खाद भंडार पर पहुंचे तो वहां किसानों ने खाद निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूल किए जाने की शिकायत की। एसडीएम ने एक-एककर दर्जन से अधिक किसानों का बयान दर्ज किया और मौके पर बैठकर दुकान में मौजूद खाद को किसानो में वितरण करा दिया। सीमा क्षेत्र पर स्थित खाद की दुकानों पर बड़े पैमाने पर खाद पहुंचने के बावजूद किसानों को सही दर में उपलब्ध हो पाना मुश्किल हो रहा है। दुकानों तक खाद पहुंचने के बाद खाद की तस्करी नेपाल को शुरू हो जाती है। तस्करी की रोकथाम और ओवररेटिंग की शिकायत के बाद एसडीएम ने मंगलवार को भ...