भदोही, जुलाई 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम शैलेष कुमार और सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने संयुक्त रूप से ने उर्वरक उपलब्धता और वितरण व्यवस्था की बैठक विभागीय अधिकारियों संग ली। इसमें ओवररेटिंग उर्वरकों की बिक्री पर शत-प्रतिशत रोक लगाने को निर्देशित किए। ओवररेटिंग उर्वरक बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी निर्देशित किए। हिदायत दिए कि अनाधिकृत टैकिंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जाए। इस दौरान उप कृषि निदेशक डा. अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि जिले की समस्त सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक विकेत्ताओं के प्रतिष्ठानों पर यूरिया एवं डीएपी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। जिले में धान 54322 हेक्टेयर के सापेक्ष 29618 हेक्टेयर, मक्का 109 हेक्टेयर के सापेक्ष 110 हेक्टेयर, ज्वार 3209 के सापेक्ष 3205 हेक्टेयर, बा...