अमरोहा, मई 22 -- मोबाइल चार्जिंग को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद ओवरब्रिज पर खड़े होकर फोटोग्राफर पर फायर झोंक दिया गया। गनीमत रही कि गोली सिर के ऊपर से गुजर गई। इसके पहले आरोपियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गिरफ्तार एक आरोपी का चालान किया है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर की है। यहां प्रेमशंकर का परिवार रहता है। गांव के अड्डे पर उनका फोटो स्टूडियो है। पुलिस के मुताबिक 20 मई की शाम में करीब पांच बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान भुवनेश्वर, नमन और बुढ़नपुर गांव निवासी सचिन व अज्ञात युवक उनकी दुकान पर पहुंचे। फोन चार्जिंग को लेकर चारों ने विवाद करना शुरू कर दिया। प्रेमशंकर ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। इस दौरान ...