गिरडीह, नवम्बर 30 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया में ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ हुए करीब दो वर्ष होने को है लेकिन स्थिति यही बताती है कि आने वाले करीब 01 साल इस काम को पूरा होने में लग जाएगा। इसका निर्माण करीब 73 करोड़ की लागत से हो रही है जिसमें बाद में कुछ उलटफेर किया गया है। मामला चाहे जो भी लेकिन अब निर्माण स्थल के आसपास सड़क दुर्घटनाएं आम बनती जा रही है जिसका कारण संवेदक की लापरवाही ही कही जा सकती है। निर्माण के कारण तोड़े गए मकानों के मलबे नालियों को जाम कर दे रहा है। नतीजा गन्दा पानी सड़कों पर बहने लगा है। जिससे कई गड्ढे हो गए। नतीजा ऑटो, टोटो, बाइक, 207 वैन आदि इन गड्ढों में फंस कर पलट जा रहे हैं या बाइक उलट जाना आम बात हो गई है। जिससे हर समय लोगों में जान माल का खतरा बना रहता है जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों में खासा आक्रोश है।...