रुडकी, जुलाई 16 -- ढंडेरा फाटक के पास रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए सेना ने भूमि को हस्तांतरण के लिए सहमति दे दी है। पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों से मिली सहमति व बजट स्वीकृति के बाद ओवरब्रिज बनाने का काम शुरु हो सकेगा। विधायक उमेश और विधायक बत्रा ने कहा कि वह ओवरब्रिज के लिए सरकार से बजट समय से मिल सके इसके लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज नहीं बनने की वजह से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...