पूर्णिया, जुलाई 24 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड का मुख्य संपर्क मार्ग माने जाने वाला ओवर ब्रिज इन दिनों आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। रोजाना यहां घंटों लंबा जाम लगना आम बात हो गई है। जाम की यह समस्या अब प्रशासनिक उदासीनता और अव्यवस्थित अतिक्रमण का स्थायी रूप ले चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना था कि ओवरब्रिज के दोनों ओर फुटकर दुकानदारों ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है। सब्जी, फल, पान, नाई, आइसक्रीम, गन्ने के रस और गोलगप्पे की दुकानें अब सड़क पर ही सज जाती हैं, जिससे मार्ग संकरा हो गया है और वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। प्रशासन ने कई बार हिदायत दी, परंतु उसका कोई खास असर नहीं पड़ा। दुकानदार फिर से लौट आते हैं और अतिक्रमण जस का तस बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलालगढ़ में स्थायी बस स्टैंड और ऑटो स्टै...