पीलीभीत, मई 17 -- बड़ी लाइन होने के बाद भी लाइनपार के लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है। कहने को तो ओवरब्रिज बनाया गया है लेकिन इससे पार होना सहज नहीं है। ओवरब्रिज पार करने में ही लोगों की सांसें फूलने लगती हैं। ऐसे में लोग वहां खड़ी ट्रेन के नीचे से गुजरते हैं। ऐसे में खतरा भी बना हुआ है। एक बड़ी आवादी लाइनपार निवास करती है। छोटी लाइन होने पर यहां के लोग आसानी से लाइनपार कर कस्बा आ जाते थे। बड़ी लाइन होने के बाद यहां के लोगों की समस्याएं और बढ़ गई है। लाइनपार के लोगों के लिए आवाजाही के लिए ओवरब्रिज को बनाया गया है। यह पैदल पुल ही है। पुल से प्लेटफार्म पर पहुंचना यहां के लोगों के लिए काफी दुखदाई साबित हो रहा है। ऐसे में एक ओर से लोगों को पुल से जाने में सांस फूल जाती है। रेलवे स्टेशन पर कोई ट्रेन न होने की दशा में लोग जैसे तैसे लाइन पार कर ल...