देवरिया, सितम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। शनिवार को शहर के गोरखपुर रोड ओवरब्रिज पर पेट्रोलियम पदार्थ लिए टैंकर खराब हो गया। जिसके चलते तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। साथ ही शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उधर जाम के चलते पेट की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। बैतालपुर डिपो से पेट्रोलियम पदार्थ लेकर एक टैंकर उसरा बाजार की तरफ जा रहा था। अभी वह टैंकर गोरखपुर रोड ओवरब्रिज पर चढ़ ही रहा था कि अचानक खराबी आ गई और टैंकर बीच में ही बंद हो गया। इसके बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सिविल लाइंस रोड से लेकर पुरवा तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पेट परीक्षा देने वाले छात्र भी इसमें फंस गए। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे यातायात ...