गोरखपुर, जनवरी 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बरगदवा- फर्टिलाइजर- स्पोर्ट्स कॉलेज ओवरब्रिज ट्रकों के खड़े करने का नया अड्डा बन गया है। इस कारण कोहरे के सीजन में हादसे का जोखिम बढ़ गया है, जबकि इस ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर भी उर्वरकों के ट्रक खड़े हो रहे हैं। गलत स्थान पर भारी वाहनों की पार्किंग होने से लोग परेशान हो ही रहे हैं, साथ ही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। बरगदवा- फर्टिलाइजर- स्पोर्ट्स कॉलेज ओवरब्रिज निर्माणाधीन है। इसलिए इसके ऊपर और नीचे से वाहन गुजर रहे हैं। मगर ओवरब्रिज के ऊपर ट्रकों की पार्किग करना खतरे को दावत दे रहा है। नकहा रेलवे स्टेशन के पास सीडब्ल्यूसी के गोदाम के ट्रक ऊपर खड़े हो रहे हैं, जबकि फर्टिलाइजर की ओर निकले ट्रक नीचे सर्विस रोड पर डेरा बना लिए हैं। यातायात पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शिवनगर के संतोष...