धनबाद, दिसम्बर 31 -- महुदा, प्रतिनिधि। धनबाद-बोकारो फोरलेन मार्ग के मुचराईडीह ओवरब्रिज पर मंगलवार की अहले सुबह एक कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक पर लदा कोयला सड़क पर बिखर गया। धनबाद लेन पर वाहनों का आना जाना कुछ देर के लिए बंद हो गया। घटना की सूचना मिलते महुदा पुलिस के जवान पहुंचे और इस लेन पर आने वाले वाहनों को घुमाकर दूसरे लेन से भेजा। इसके बाद जेसीबी से ट्रक को उठाकर तथा सड़क पर बिखरे कोयले को दूसरे ट्रक में लोड कर भेज दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक किसका था तथा कहा जा रहा था। इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है। महुदा पुलिस ट्रक को जब्त कर महुदा थाना ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...