शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- हरदोई बाईपास पर शनिवार की तड़के हुए सड़क हादसे में 72 वर्षीय बर्तन व्यापारी ब्रजमोहन की मौत हो गई। वह मिस्रीपुर से शादी समारोह से लौटते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बहादुरगंज निवासी ब्रजमोहन की निवास स्थान क्षेत्र में बर्तनों की दुकान है। शुक्रवार शाम वह थाना आरसी मिशन क्षेत्र के मिस्रीपुर में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। समारोह के बाद उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को घर तक छोड़ा और देर रात बाइक से वापस बहादुरगंज लौट रहे थे। जैसे ही वह हरदोई बाइपास ओवरब्रिज के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप स...