साहिबगंज, नवम्बर 21 -- साहिबगंज। साहिबगंज शहर में बनने वाले ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर अभियंताओं की टीम ने शुक्रवार को स्थानीय पटेल चौक से लेकर सब्जी मंडी रोड में रोड की मापी की। अभियंताओं की टीम ने पटेल चौक से लेकर सब्जी मंडी रोड में बादशाह चौक तक की सड़क की मापी विभिन्न स्थानों पर की। ज्ञात हो कि शहर के पश्चिमी रेलवे फाटक के पास ओवर ब्रिज का निर्माण होना है। इसके लिए फिलहाल पटेल चौक- सब्जी मंडी रोड को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा अन्य संभावित मार्ग की भी मापी आदि कराने के बाद ओवर ब्रिज निर्माण पर अंतिम निर्णय होगा। फिलहाल सब्जी मंडी रोड में मापी होने की सूचना से उस रोड पर स्थित स्थायी दुकानदारों में मायूसी छा गई है। सभी स्थायी दुकान उजड़ने की संभावना से परेशान हो गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...