गिरडीह, दिसम्बर 10 -- सरिया, प्रतिनिधि। ओवरब्रिज निर्माण को लेकर विवेकानन्द रोड स्थित दो मकान सह दुकान में मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बताते चलें कि इस रोड में दो मकान ऐसे थे जिनको अब तक प्रशासन ने कुछ तकनीकी कारणों से छोड़ रखा था। इसमें दिनेश मोदी एवं रोहित मंडल की दुकान शामिल थी। मंगलवार को ऐसा लग रहा था कि प्रशासन ने कमर कस ली है कि आज इन मकानों को ध्वस्त कर ही देना है। बतौर मजिस्ट्रेट सीओ संतोष कुमार एवं थाना प्रभारी सदल बल के साथ दो जेसीबी लेकर दोपहर में पहुंचे व दिनेश मोदी के मकान को तोड़ने लगे। दिनेश मोदी की कोई बात नहीं सुनी गई। मजिस्ट्रेट का कहना था कि आपका मुआवजा जो भी है कोर्ट में जमा कर दिया गया है। मुझे तोड़ने का आदेश है। विरोध जता रहे दिनेश मोदी एवं उनके बेटे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और मकान तो...