बस्ती, मई 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकासशील उद्योग व्यापार एसोसिएशन ने छह सूत्रीय मांगो को लेकर शुक्रवार को डीएम के प्राशसनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आशीष स्वामी की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में मांग कि पूर्वोत्तर रेलवे के बस्ती ओडवारा के मध्य समपार संख्या 198 बी.पर टू लेन उपरिगामी सेतु का बाधा रहित निर्माण तत्काल प्रभाव से शुरू कराया जाए। पत्र में बताया दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र पालिटेक्निक चौराहा, पटेल चौक पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जाए। नगर पालिका क्षेत्र में बंद पड़े वाटर एटीएम को शुरू कराया जाए, नगरपालिका बोर्ड से निर्धारित लाइसेंस मदों का दोबारा सर्वे स्थगित कर व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न बंद किया जाए, नारंग रोड रेलवे क्रासिंग से जिगिना चौराहा मार्ग पर स्थित घरसोहिया पुरानी बस्ती क्षेत्र में मरियम हास्पिटल से सेन्...