लातेहार, मई 16 -- लातेहार, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास बन रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य स्थल में दिनदहाड़े अपराधियों ने गोलीबारी की है। घटना साढ़े तीन बजे की हैं। बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग आए और गोलीबारी करते हुए नावागढ़ की ओर वापस फरार हो गए। इधर, गोलीबारी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोली चली है, लेकिन खोखा बरामद नहीं किया गया है। उन्होंने संभावना जताई है कि लेवी को लेकर राहुल सिंह गैंग के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी से किसी को कोई हताहत नहीं हुई है। लोगों में किसी तरह की कोई डर का माहौल नहीं है। स्थानीय दुकानदार जिस तरह से व्यवसाय कर रहे थे। वह करते ...