कुशीनगर, दिसम्बर 8 -- कुशीनगर, हिटी। पटहेरिया स्थित फोरलेन पर बन रहे ओवरब्रिज को और चौड़ा बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद देवरिया को पत्रक सौंपा। लोगों का कहना है कि पटहेरिया चौराहे पर चारो तरफ से सड़कें आकर मिलती हैं, जिससे यहां जाम की समस्या न हो और बेहतर आवागमन हो सके। रविवार को भाजपा नेता संदीप तिवारी के नेतृत्व में बाजार के लोगों ने देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम पटहेरिया चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज को और चौड़ा करने की मांग की। लोगों का कहना था कि बीस मीटर बन रहे ओवरब्रिज को चौड़ा कर चालीस मीटर से ऊपर बनाया जाये। पटहेरिया चौराहे पर पडरौना व बिहार की तरफ से आकर सड़कें मिलती हैं। इसके साथ ही यहां स्थित दो इंटर कॉलेज व दसों प्राइवेट स्कूल हैं, जहां भारी संख्या में छात्र छात्राएं पढ़ने आते ह...