फतेहपुर, नवम्बर 23 -- चौडगरा। चौडगरा-घाटमपुर मार्ग पर स्थित जानलेवा गड्ढा हादसों को दावत दे रहा है। लंबे समय से हो चुके इस गड्ढे में बीते दिनों एक बाइक सवार गिरकर चुटहिल भी हो चुका है। जिसके बाद विभागीय जिम्मेंदारों की नींद टूटी, शिकायत के बाद आनन-फानन गड्ढे को मिट्टी की बोरियां रखवाकर एरिया को कवर करवा दिया गया। चौडगरा-घाटमपुर मार्ग में रेलवे ओवर ब्रिज के समीप पटरी पर करीब 10 फीट गहरा जानलेवा गड्ढे के प्रति अनदेखी किए जाने के कारण शुक्रवार को महाजपुर निवासी बाइक सवार संतोष गिरकर घायल हो गया था। इससे पूर्व भी इस स्थान पर विभागीय अनदेखी के कारण हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद इस भारी भरकम गड्ढे को कवर नहीं करवाया जा सका। जिससे क्षेत्रीय लोगो में खासा रोष दिखाई दे रहा था। वहीं संतोष के घायल होने के बाद स्थानीय निवासियों द्वारा मामले की जानका...