देवरिया, सितम्बर 27 -- लार रोड (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। भटनी-वाराणसी रेल खंड के अंतर्गत लार रोड रेलवे स्टेशन के दक्षिणी रेलवे ढाला (क्रॉसिंग) पर बन रहे ओवरब्रिज के लिए खोदकर छोड़े गए गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को शव मिलने पर परिजनों ने संबंधित विभाग की लापरवाही से युवक की मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस-प्रशासनिक टीम ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। यूपी-बिहार की यात्रा सुगम बनाने के लिए राम-जानकी मार्ग पर लार रोड रेलवे स्टेशन के दक्षिणी रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। यहां महीनों से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है, जिसमें पानी भर गया है। मईल थाना क्षेत्र के बढ़या हरदो गांव का रहने वाला धर्मेंद्र कुमार (25) पुत्र बलेसर प्रसाद का शव शुक्रवार की सुबह उसी गड्ढे में मिला। वह मजदूरी के लिए बुध...