पूर्णिया, अगस्त 4 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। लगातार हो रही बारिश ने जलालगढ़ बाजार की सड़कों की पोल खोल दी है। खासकर जलालगढ़ ओवरब्रिज के पूर्वी छोर पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पानी का जमाव हो जाता है, जिससे राहगीरों से लेकर वाहन चालकों तक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की यह बदहाली एक-दो दिन की नहीं, बल्कि वर्षों पुरानी समस्या है। बावजूद इसके अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। गड्ढों से भरी सड़क पर पानी भरने के कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। कई बार हादसे भी हो चुके हैं। जलालगढ़ बाजार स्थित रॉयल कासा के निकट भी सड़क पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। यहां न तो जल निकासी की कोई व्यवस्था है और न ही सड़क की मरम्मत की गई है। सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि गड्ढों...