औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- औरंगाबाद शहर के ओवरब्रिज के समीप सोमवार की रात एक हाईवा गाड़ी के फंसने की वजह से जाम की भीषण समस्या उत्पन्न हुई। मंगलवार की सुबह 11 बजे के बाद इस समस्या का समाधान हो सका। जानकारी के अनुसार एक हाईवा गाड़ी पर निर्माण सामग्री लदी हुई थी। चालक गया की ओर से ओवरब्रिज के बगल से उतरा और ठीक ओवरब्रिज के नीचे पहुंचने के बाद गाड़ी का चक्का बाईं तरफ सड़क में धंस गया। इसके बाद गाड़ी यहां फंस गई। रात 11 बजे से यह गाड़ी फंसी रही लेकिन उसे निकाला नहीं जा सका। काफी प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली। इस रास्ते से होकर आने-जाने वाली सभी गाड़ियां जाम से फंसती रहीं। मंगलवार की सुबह दो क्रेन मशीनों को यहां बुलवाया गया। काफी मशक्कत कर सुबह 11 बजे के बाद इस गाड़ी को यहां से निकाला जा सका। चालक ने बताया कि रात में एक दूसरे वाहन चालक के द्वा...