फिरोजाबाद, मार्च 8 -- ओवरब्रिज के नीचे जलेसर चौराहे के निकट अवैध रूप से संचालित एक ढाबे पर नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई। निगम के प्रवर्तन दल द्वारा यह कार्रवाई शुक्रवार को अचानक की गई। टीम ने ढाबे के सामान को कब्जे में लेकर नगर निगम भिजवा दिया। जलेसर चौराहे के निकट इंडियन बैंक के सामने पिछले काफी समय से ओवरब्रिज के नीचे बगैर किसी नाम के ढाबा संचालित किया जा रहा था। रात्रि लगभग 12 बजे तक होटल पर भीड़ जमा रहती थी इसके कारण आसपास के लोग काफी परेशान थे। इतना ही नहीं ढाबे से निकलने वाली गंदगी के कारण आसपास का क्षेत्र भी गंदा हो रहा था। प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचते ही होटल के सामान को वाहन में रखवाकर नगर निगम भिजवा दिया। इस संबंध में क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि ढाबे पर ओपन बार खोल रखा था जहां दारू के शौकीन खुलेआम पैग बनात...