बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- सांसद को आवेदन देकर की सड़क बनवाने की मांग राजगीर, निज संवाददाता। बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग में बन रहे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है। जल्द ही इसपर आवागमन शुरू हो सकता है। हालांकि, इसके नीचे सर्विस रोड नहीं बनाये जाने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने सांसद कौशलेन्द्र कुमार को आवेदन देकर ओवरब्रिज के नीचे दोनों तरफ सड़क बनाने व अनुमंडल कार्यालय से ओवरब्रिज तक दोनों तरफ नाला बनवाने की मांग की है। वार्ड पार्षद डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सर्विस रोड नहीं होने से ओवरब्रिज के दूसरी तरफ जाने के लिए गाड़ियों को ओवरब्रिज से होकर घूमकर दूसरी तरफ जाना होगा। इससे हादसे का खतरा बना रहेगा। आबाद वाले क्षेत्र में नाला नहीं रहने से जलजमाव की समस्या बनी रहती है। ओवरब्रिज का उद्घाटन होने वाला है। सर्विस रोड...