फतेहपुर, दिसम्बर 17 -- चौडगरा। एक ओर जिम्मेंदारों की अनदेखी से पेड़ो पर आरे चलने का सिलसिला थम नहीं पा रहा तो दूसरी ओर जिम्मेंदारों की अनदेखी के कारण हवा में ही पेड़ उग रहे हैं। ऐसा ही मामला बिंदकी रोड रेलवे ओवरब्रिज का देखने को मिला जहां पुल की सेफ्टी वॉल में बीचो बीच करीब दस फीट का पेड़ हवा में लटकता दिखाई दे रहा है। वहीं रोड साइड भी पेड़ उगना शुरू हो चुका है। जिससे राहगीरों में खासा रोष दिखाई दे रहा है। कानपुर-बांदा सागर मार्ग स्थित बिंदकी रोड रेलवे ओवरब्रिज में रोड साइड छोटे-छोटे पौधे पेड़ का रूप लेते दिखाई दे रहे हैं जबकि पुल की दीवार की साइड एक पीपल का पेड़ करीब दस फीट का हवा में तैरता दिखाई दे रहा है। जिससे दिनों दिन पेड़ की जड़े तो मजबूत होती जा रही हैं। लेकिन जिम्मेंदारों की अनदेखी से पुल कमजोर होता जा रहा है। इस पुल से प्रतिदिन बड़ी संख्...