लखीमपुरखीरी, फरवरी 18 -- शहर के हीरालाल धर्मशाले के पास बने ओवरब्रिज की सीढ़ियों से महिला का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आस पास के लोगों के मुताबिक महिला रेलवे स्टेशन के आस पास रहकर भीख मांगती थी। पुलिस को शव के पास से एक झोला भी मिला है जिसमें शराब के पाउच, बीडी और तंबाकू रखी हुई थी। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है। मंगलवार को रेलवे क्रासिंग को पार करने के लिए ओवरब्रिज की सीढियों पर महिला का शव पड़ा देखा तो अफरा तफरी मच गई। शव पड़े होने की सूचना पर आस पास के दुकानदार भी पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाल अंबर सिंह भी फोर्स के साथ पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस...