सोनभद्र, मई 26 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। म्योरपुर के धरसड़ी गांव के आजाद नगर और पहाड़ी टोला के ग्रामीणों ने सोमवार को ओवरब्रिज और सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने और टोले में सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की। इस दौरान ओवरब्रिज पुलिया व सड़क कों लेकर विस्थापित संघर्ष समिति द्वारा सोमवार को आजाद नगर पहाड़ी टोला के सैकड़ों रहवासियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा किया। रेलवे की पुलिया न होने से निरंतर मौत, दुर्घटना व आवागमन के संबंध में चर्चा किया। घरसड़ी के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश, अरविंद दुबे, अग्रसेन वर्मा, राज दुबे आदि लोगों के अगुवाई में आरोप लगाया की 1972 में बीना की कोयला खदान बनी। तब से लोग बेघर के साथ विस्थापित हुए। वंचितों की तरह जीवन यापन कर रहे हैं। लगभग 50 वर्ष से झोपड़ी डालकर रहने...