बागपत, जून 12 -- रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण लोगों के लिए मुसीबत बन गया हैं। धीमी गति से हो रहे निर्माण का खामियाजा फिर से कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों व अन्य लोगों को भुगतना पड़ेगा। यही कारण भी है कि इस बार फिर से निर्माण कार्य पर ब्रेक लगाना पड़ेगा। अगले महीने से शुरू होने वाली कावंड यात्रा जिला प्रशासन के सामने परेशानी का सबब बन सकती है, क्योंकि अभी तक बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है, ऐसे में बड़ी कांवड लाने में शिव भक्तों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस मार्ग से हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियां आगे का सफर तय करते हैं, लेकिन इस बार उप्र राज्य सेतु निगम द्वारा बड़ौत शहर के बिजरौल रोड पर बनाया जा रहा रेलवे ओवरब्रिज कांवडियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के सामने परेशानियां खड़ी कर सकता है, क्योंकि...