बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- चोला। क्षेत्र के गांव रसूलपुर रिठौरी में तालाब का पानी ओवरफ्लो होने से गलियों में भरा होने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि और तहसील प्रशासन के लोग शिकायत करने पर तालाब का पानी खाली करा देते हैं। परंतु कुछ दिन बाद ओवरफ्लो होने से गलियों में जलभराव हो जाता है। जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। समस्या को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। नरेश निर्मल, छोटेलाल, बबीता, मोनिका, सुनीता, जगदीश, मुकेश ,टीटू ,अभिषेक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...