कानपुर, दिसम्बर 30 -- रसूलाबाद,संवाददाता। क्षेत्र के बिलहा उसरी से जोत गांव की ओर जाने वाली माइनर सोमवार रात अचानक ओवरफ्लो हो गई। इससे आसपास खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई। पानी सजाबारपुर की गली तक जा पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची जेई ने पानी कम कराकर आगे सफाई कराने का आश्वासन दिया है। उसरी बिलहा से जोत सजाबारपुर गांव की ओर जाने वाली माइनर से किसान सिंचाई करते हैं। सोमवार रात अचानक माइनर ओवरफ्लो हो गई। इससे जोत गांव के निकट गेहूं व लाही की फसल जलमग्न हो गई। पानी सजाबारपुर गांव की गलियों तक जा पहुंचने से जलभराव हो गया। मंगलवार सुबह सोकर जगे किसानों ने जलभराव देखा तो हड़कंप मच गया। किसान खेतों की ओर भागे, जहां फसलों में पानी देखकर उनमें नाराजगी फैल गई। किसान प्रियम मिश्र, सुशील कुमार, शिवकुमार व प्रदी...