भभुआ, अगस्त 30 -- दुकानदारों ने करहा बनाकर बाहा में पानी पहुंचाने की कर रहे कोशिश दुकान के आगे गंदा पानी बहने से दुकानदार व ग्राहकों को हो रही परेशानी (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुख्य बाजार बेलांव की नाली जाम हो गई है। इसका गंदा पानी ओवरफ्लो कर दुकान के आगे बह रहा है, जिससे दुकानदारों व ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी हो रहे है। गंदे पानी को फैलने से रोकने के लिए दुकानदारों ने करहा बनाकर बाहा तक पानी पहुंचाने की कोशिश की है। लेकिन, बारिश होने पर गंदा पानी दुकानों में घुस जाता है, जिससे कारोबारियों के समान भींगकर नष्ट हो जाता है। इससे उन्हें आर्थिक क्षति होती है। यह समस्या काफी पुरानी है। लेकिन, इस समस्या का समाधान करने के लिए अब तक कोई आगे नहीं आया है। बेलांव बाजार के डॉ. बंगाली व सब्जी विक्रेता राजेश कुमार ने बताया कि न...