बहराइच, फरवरी 18 -- बहराइच,संवाददाता। कतर्निया सेंचुरी से लगे नेपाल के बर्दिया नेशनल पार्क के ठाकुरदारा बीट से बरामद टस्कर हाथी के शव मिलने का राज सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि पार्क से लगे खइकार गांव के पास हर समय टस्कर का मूवमेंट बना रहता था। हमले की आशंका को देखते हुए नेपाल वन विभाग ने जीपीएस कनेक्ट कालर लगाने के लिए रात में ट्रैंकुलाइज किया था। इसके बाद हाथी भाग निकला था। सुबह यह मृत अवस्था में पाया गया। इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गई है। कतर्निया सेंचुरी के कतर्निया रेंज के भरथापुर जंगल में नर हाथी का शव बरामद हुआ था। हाथी के सिर व सूंड़ पर कई जगह गहरे घाव के निशान पाए गए थे। 24 घंटे बाद नेपाल के बर्दिया नेशनल पार्क के ठाकुरदारा बीट में विशालकाय टस्कर हाथी का शव बरामद किया गया था। इसके बाद हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई थी। कई पहलुओ...