गंगापार, जून 28 -- हंडिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ऊपरदहा ओवर ब्रिज पर ट्रक व ट्रेलर की भिड़ंत में ट्रक सड़क के बीचों बीच पलट गया। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौजूद लोगों ने सूचना एंबुलेंस व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहां में ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के ऊपरदहा गांव के पास नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज पर शनिवार दोपहर वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहा ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में आगे जा रहे ट्रेलर में टक्कर मारते हुए सड़क के बीचो-बीच पलट गया। ट्रक चालक 40 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गाज़ीपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास क...