बक्सर, नवम्बर 10 -- जांच-पड़ताल कोरानसराय की ओर से आ रहा डंपर तेज रफ्तार में था ट्रक चालकों की आपाधापी में आए दिन दुर्घटनाएं होती है डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह खलवा ईनार के समीप बालू लदा एक डंपर ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में डंपर चालक और खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों ने तत्काल डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोरानसराय की ओर से आ रहा डंपर तेज रफ्तार में था। जैसे ही उसने आगे खड़े वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, उसकी टक्कर सामने वाले वाहन से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों का क...