बदायूं, जून 23 -- सालारपुर। बदायूं-बरेली हाइवे पर रविवार को बरेली डिपो के रोडवेज बस चालकों की बीच ओवरटेक करने को लेकर बहस हो गई। इसी बीच एक बस चालक ने अपनी बस दूसरी बस के आगे लगा दी। बताया जाता है कि बस चालक ने अपनी बस से लोहे की रॉड निकालकर दूसरे बस चालक पर हमला कर दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। दोनों की बीच मारपीट भी हुई। इस दौरान हाइवे पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। इस दौरान राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर नवादा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों बसों के चालकों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद चालक अपनी बसें लेकर बरेली को रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...