देवरिया, जुलाई 9 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गाड़ी ओवर टेक को लेकर मंगलवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। वारदात के बाद एक युवक के गायब होने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन में जुट गई है। देवरिया जनपद निवासी पुण्य मणि त्रिपाठी एकियुवा लाइट कम्पनी में काम करने वाले इलाहाबाद निवासी रोहित विश्वकर्मा (32) पुत्र जयप्रकाश, लार निवासी अंकित विश्वकर्मा को लेकर पड़रौना व देवरिया दोनों जनपदों में कंपनी का आर्डर लेकर दुकानदारों से भेजते हैं। मंगलवार के देर शाम काम निपटाकर तीनों लोग अपने वैगनआर से देवरिया आ रहे थे। रात 10 बजे अभी वह थाना क्षेत्र के गढ़रामपुर के समीप पहुंचे थे कि बाइक सवार दो युवक गाड़ी लहराते हुए उनको ओवर टेक करने लगे जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी । पटनवापुल के...