मिर्जापुर, जून 8 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागिर चौराहे पर ओवरटेक के विवाद में कार सवार लोगों ने बोलेरो चालक की पिटाई कर दी। मामला बुधवार का है। रविवार की शाम सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चील्ह थाना क्षेत्र के चेकसारी गांव निवासी संदीप यादव बोलेरो चालक हैं। वह किसी कार्य से मिर्जापुर गया था। बुधवार की रात लगभग 11 बजे बोलेरो से वापस घर लौट रहा था। चालक संदीप का आरोप है कि घर लौटते समय बीच रास्ते में ओवरटेक को लेकर कार सवार लोगों ने विवाद कर लिया। विवाद के बाद कार सवार पीछा कर पुरजागिर चौराहे पर पहुंचे। कार सवारों ने लात घूसे से पिटाई की। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर कार सवार लोगों को हटाया। मारपीट के दौरान कार सवार दो हजार रुपये व चेन भी छीन लिए।...