रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- किच्छा, संवाददाता ओवरटेक करते समय बस से कार टच हो जाने पर कार सवारों ने बस चालक समेत तीन के साथ मारपीट की। बस चालक की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों को नामजद किया है। पियूष शर्मा पुत्र धर्मेश शर्मा निवासी धामपुर जिला बिजनौर यूपी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सूरज प्रकाश पुत्र मुलखराज निवासी एलायंस कालोनी रूद्रपुर की बस पर चालक है। बीती 5 अक्तूबर रात्रि लगभग सवा दस बजे वह बस लेकर किच्छा से रुद्रपुर जा रहा था। इस दौरान पीछे से तेज गति व लापरवाही चलाते हुए कार चालक ने उसकी बस को टच करते हुए ओवरटेक किया। उसने मुश्किल से अपनी बस को बचाने का प्रयास किया। कार से अंकित तिवारी निवासी लालपुर, दिवाकर भारद्वाज निवासी शिमला पिस्तौर, अंकित ठाकुर, बंटी ठाकुर, सिद्धार्थ सिंह धारदार हथियार और असलहे लेकर उतरे। आरोप है कि उन्हों...