मोतिहारी, अक्टूबर 4 -- मेहसी, निसं। मेहसी थाने के सामने ओवरब्र्रिज पर शुक्रवार को दिन में ओवरटेक करने के क्रम में बाइक ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार दो लोगों में बाइक चला रहे 23 वर्षीय प्रिंस कुमार की मृत्यु घटना स्थल पर हो गयी। दूसरा बाइक सवार राम बाबू सिंह बुरी तरह घायल हो गया। मृतक प्रिंस कुमार ग्राम तरनिया ,थाना चकिया निवासी लाल बाबू सिंह का पुत्र बताया जाता है । जो अपने चाचा रामबाबू सिंह के साथ बाइक से कांटी लड़की देखने जारहा था। इसी बीच मेहसी थाना के सामने ओवरब्रिज पर ओवरटेक करने के क्रम में बाइक ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टक्कर के बाद बाइक सवार ओवरब्रिज के किनारे लगे रॉड पर गिर गए । पुलिस घटना स्थल पहुंच कर दोनों को अपने कब्ज़ा में लेकर घायल रामबाबू सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद...