अमरोहा, नवम्बर 24 -- हसनपुर, संवाददाता। गजरौला मार्ग पर शनिवार रात ओवरटेक के दौरान गुड़ लदी ट्रक, कैंटर व कार खंदक में घुस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ट्रक का क्लीनर बुरी तरह घायल हुआ है। उसे काफी मशक्कत के बाद केबिन से निकाला जा सका। घायल को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। चालक को भी काफी चोट लगी है। जानकारी के मुताबिक बिजनौर की चांदपुर मंडी से गुड़ लादकर इलाहाबाद के लिए निकला ट्रक जैसे ही शनिवार रात करीब 9:30 बजे गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के दीपपुर गेट के नजदीक पहुंचा की पीछे से आ रही तेज गति स्विफ्ट डिजायर कार ने आगे चल रहे कैंटर को ओवरटेक किया। इस दौरान अनियंत्रित होकर कैंटर, ट्रक व कार खंदक में घुस गए। पेड़ से टकराने से ट्रक का क्लीनर लियाकत अली पुत्र सिद्दीक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि, चालक मोहम्मद उ...