सासाराम, मार्च 16 -- काराकाट, एक संवाददाता। बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव में एक बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक छह वर्षीय बच्चा सड़क किनारे खेल रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार के ट्रेलर ने ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की बतायी जाता है। बताया जाता है कि बिक्रमगंज-दिनारा मुख्य पथ पर अमौना गांव के समीप अमौना निवासी प्रमोद यादव का छह वर्षीय पुत्र अभिराज यादव खेल रहा था। इसी क्रम में दिनारा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने ओवरटेक किया। जिसमें ट्रेलर के चपेट में बच्चा आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना बच्चे के परिजनों को दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे व म...