पटना, जुलाई 16 -- पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क मार्ग पर ओवरटेक के दौरान दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई। घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र के गोपाल टोला के पास सोमवार देर रात ढाई बजे के करीब हुई। मृतक की पहचान आरा के चंदवा गांव निवासी 48 वर्षीय ब्रमेश्वर यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार चालक ब्रमेश्वर यादव एक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे। बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकराया गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ब्रमेश्वर यादव को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना अध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...