जौनपुर, सितम्बर 7 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे प्रधानपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार एक ट्रक को ओवरटेक करते सम टकरा गई। इससे कार में सवार सोधी ब्लाक के बीएमएम की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल और मृतक के शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय प्रिकेश प्रजापति राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से बतौर बीएमएम(ब्लाक मिशन मैनेजर) के पद पर तैनात थे। शुक्रवार की रात वह अपने कुछ मित्रों के साथ वाराणसी किसी काम से गए थे। रात करीब डेढ़ वहां से लौट रहे थे। रास्ते में जलालपुर के प्रधानपुर गांव के पास पहुंचे थे तभी आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक क...