मिर्जापुर, जून 11 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के लूसा गांव के पास बुधवार को दोपहर लगभग 12 बजे ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर कार खेत में पलट गई l जिससे कार में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहा इलाज चल रहा है। मिर्जापुर निवासी 60 वर्षीय श्याम लाल मोदनवाल अपनी पत्नी 55 वर्षीय देवी, 36 वर्षीय बहू सुमन, 38 वर्षीय पुत्र विमलेश के साथ कार से सोनभद्र की ओर से मिर्जापुर की ओर जा रहे थे। कार विमलेश चला रहे थे। लूसा गांव के पास कार चालक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई। जिससे कर में सवार श्याम लाल, देवी व सुमन देवी घायल हो गई। जबकि कर चला रहा विमलेश बाल-बाल बच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई l ग्राम...