बिजनौर, अगस्त 21 -- दूसरे वाहन से ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। बुधवार शाम के समय ग्राम मधी परमावाला थाना धामपुर निवासी रोहित पुत्र मुन्ने 25 वर्ष, नितिन पुत्र छत्रपाल 23 वर्ष, अर्जुन पुत्र बलकरन सिंह 24 वर्ष बाइक द्वारा धामपुर से नहटौर आ रहे थे। बताया जाता है कि धामपुर रोड़ स्थित कश्मीरी के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे विक्रम से बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिसमें रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से घायल नितिन जिला अस्पताल रेफर किया गया। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं ह...